Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकार सबार पेट्रोल पम्प मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कार सबार पेट्रोल पम्प मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कार से आ रहे पेट्रोल ताबड़तोड़ पम्प मालिक के ऊपर बाइक सबारों नें ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी|
कमालगंज निवासी चंचल मिश्रा पुत्र ध्रुव प्रकाश नें शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि वह अपनी मोहम्मदाबाद स्थित पम्प से कार से बेबर रोड़ होते हुए फर्रुखाबाद आ रहा था| उसी दौरान नेकपुर और भोलेपुर के बीच में घात लगाये खड़े बाइक सबारों नें उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिससे कई गोली उसकी कार में धस गयीं| चंचल ने पुलिस को बताया कि उसने जल्दी से आकर कार को गंगा नगर कालोनी में घुसा लाया| जिससे उसकी जान बची| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि तहरीर हिसाब से घटना स्थल कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का है| लिहाजा जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments