Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसाइकिल सबार को कुचलने में एफआईआर

साइकिल सबार को कुचलने में एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पांचाल घाट पुल के निकट साइकिल सबार को कुचलने के मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस नें रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
जनपद एटा जैथरा के गाँव अमृतपुर निवासी शिवलाल सिंह नें कोतवाली में तहरीर दी कि उनका पुत्र उदयवीर 17 जनवरी को फर्रुखाबाद आया था| शाम को वह घर लौट रहा था| पांचाल घाट के निकट वन विभाग के निकट अज्ञात वाहन नें उसके टक्कर मार दी| जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया| मौके परमौजूद लोग उसे लोहिया अस्पताल लाये| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच  शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments