Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) खड्ड से बचने के प्रयास में ब्रेक लगाये जानें से चालक के बगल में बैठे दो दोस्त नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये| अस्पताल लाये जानें पर चिकित्सक नें एक युवक को मृत घोषित कर दिया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज के बजीरपुर बगिया निवासी देवेन्द्र सिंह चौहान का पुत्र जयकांत गाँव के ही महेंद्र के पुत्र शरदवीर व अनिल के साथ भवन निर्माण का सामान लेकर लौट रहा था| अचानक रामपुर के निकट सड़क पर बड़ा गड्डा आनें के कारण ट्रैक्टर चला रहे अनिल नें ब्रेक लगा दी| जिस पर पास में बैठे शरदवीर व जयकान्त नीचे गिर पड़े और पहियों की चपेट में आकर घायल हो गये| इस दौरान ग्राम प्रधान नेकराम नें घायलों को लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जहाँ आपात कालीन चिकित्सकनें जयकान्त को मृत घोषित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments