फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आचार संहिता के दौरान पुलिस बल की ओर से लगातार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा रही हैं। मंगलवार को क्षेत्र में थाना पुलिस ने सीआईएसएफ के साथ फ्लेगमार्च कर लोगों को भयमुक्त मतदान का भरोसा दिलाया गया|
सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा व थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें अर्द्धसैनिक बल के साथ हरिहरपुर, वीरपुर, बिरसिंहपुर, भुडिया भेड़ा, अलीगढ़, कड़क्का, राजेपुर कस्बा अम्बरपुर, बदनपुर, चित्रकूट व गांधी के साथ ही लगभग 20 गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर ड्रोन से निगरानी की गयी। पुलिस बल ने नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उनसे अपील की गई कि निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया।