Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब के जखीरे के साथ तीन आरोपी धरे

शराब के जखीरे के साथ तीन आरोपी धरे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में अबैध शराब कारोबार लम्बे समय से फल-फूल रहा है| चुनाव क बिगुल बजनें के बाद हमेशा की तरह हरकत में आयी पुलिस अब पड़ोसी जनपदों में भी छापेमारी कर शराब के कारोबारियों को दबोचने में जुट गयी है| इसी क्रम में सोमवार को एसओजी टीम नें पड़ोसी जनपद कन्नौज से एक खाद व्यापारी व उसके दो साथियों को हजारों लीटर एल्कोहल समेत दबोच लिया| सूचना पर पंहुचे आबकारी अधिकारी भी छानबीन कर रहे है|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में स्थित गनी मार्केट में एसओजी टीम नें दबिश दी और खाद की दुकान से लगभग 50-50 लीटर के 50 ड्रम एल्कोहल के बरामद किये और खाद विक्रेता और उसके दो साथियों को उठाकर जहानगंज थानें ले आयी| आरोपियों से पूंछतांछ के बाद उनकी निशानदेही पर एसओजी टीम अलग-अलग स्थानो पर छापेमारी करती रही| सूचना मिलने पर शाम को आबकारी अधिकारी भी जहानगंज थानें पंहुचे| एसओजी व थाना पुलिस इस मामले से कुछ भी कहने को बचती नजर आयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments