Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEवाह री महिला मित्र पुलिस, गायब छात्रा की 12 दिन बाद एफआईआर

वाह री महिला मित्र पुलिस, गायब छात्रा की 12 दिन बाद एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) किशोरी को लव जिहाद शिकार बनाकर युवक रफूचक्कर हो गया| पुलिस नें किशोरी की गुमशुदगी लिखना तक उचित नही समझा| हिन्दू वादी नेताओं का  दबाब बढने पर पुलिस नें 12 दिन बाद छात्रा को जोड़-तोड़ कर बरामद कर लायी लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है| हालांकि पुलिस नें अपना गला फंसते देख आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा को मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी युवक मो० आमिर खान काफी समय से परेशान कर रहा था और उस पर शादी के लिए तरह-तरह के दबाब बना रहा था| चार जनवरी के सुबह छात्रा टहलने गयी तो आमिर छात्रा को गुमराह कर अपने साथ ले गया| उसे ले जानें में आमिर के पिता आलम खां, चचेरा भाई सुहेल खां व नईम खान, शनि कुशवाह व सचिन कुशवाह भी उसके मददगार बने| छात्रा की माँ की मानें तो उन्होंने पुलिस को बेटी के लापता होंने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस नें कोई कार्यवाही नही की| 9 जनवरी को छात्र के पिता के पास आमिर खान नें फोन किया कि उनकी बेटी उसके पास है और वह शादी करेंगे| यदि बेटी की तलाश करोगे तो वह उसकी हत्या कर देगा| यह जानकारी भी पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस के जू नही रेंगा| मजबूर व परेशान परिजन हिन्दूवादी नेताओं की शरण में पंहुचे और मदद की गुहार लगायी| हिन्दू वादी नेताओं के दबाब में पुलिस नें जोड़तोड़ कर छात्र को जयपुर राजस्थान से तलाश कर ले आयी और घटना के सम्बन्ध में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| मुकदमे के विवेचक पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है वह घरो से भागे हुए हैं|छात्रा के  कलमबंद वयान करायें जानें के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि छात्रा के गायब होनें के मामले में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी| उसके बाद एफबाद एफआई आर दर्ज की गयी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments