Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाली को लेकर भिड़े, महिलाओं समेत दस घायल

नाली को लेकर भिड़े, महिलाओं समेत दस घायल

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नाली के पानी निकालनें को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया| लाठी -डंडे व पथराव के साथ-साथ असलहों का भी प्रदर्शन हुआ| जिसमे दोनों पक्षों से महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गये| पुलिस नें दोनों पक्षों का जबाबी मुकदमा दर्ज कर पिता-पुत्रों सहित एक दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है|
कोतवाली क्षेत्र के गाँव अखई नगला निवासी महेश चन्द्र की नाली का पानी गली पार नाली में जाता है| इस बात पर रघुवीर सिंह के परिवार को आपत्ति है| वह अक्सर महेश की नाली को कूड़ा डालकर बंद कर देते है| शनिवार शाम को नाली बंद करनें को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गयी| मामला तूल पकड़ा तो दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे व असलहे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े और एक दूसरे के घरों में घुसकर पत्थर, लाठी-डंडो व तमंचों की बटो से एक दूसरे पर हमला किया| जिससे महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग चुटहिल हो गये| मौके पर पंहुचे गाँव के लोगों को जैसे-तैसे दोनों को झगड़ा करनें से रोका|  घटना के सम्बन्ध में नगला अखई निवासी  रघुवीर सिंह ने  गाँव के ही वीरेंद्र, प्रवीन, अरुण प्रताप, शिवम, अरविन्द पुत्रगण महेश चन्द्र व महेश पुत्र ऊधन सिंह व दो अज्ञात लोगों के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी की आरोपी लाठी-डंडो से लैस होकर आये और उन्हें उनकी पत्नी कमला देवी, पुत्री आरती, पुत्र संदीप व सुमित को मारपीट कर घायल कर दिया| आरोपी घमकी देकर भाग गये|
वहीं दूसरी ओर महेश चन्द्र नें धन सिंह, रामनरेश, जीतू, अजीत व अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आरोपी दरवाजे पर आ गये और गाली-गलौज करनें लगे, जब विरोध जताया तो उन्हें उनके पुत्र वीरेंद्र, अरुण, प्रवीन, बेटी रीना पर हमला बोल दिया| जिससे सभी लोग घायल हो गये| आस-पड़ोसियों के बीच-बचाव करनें पर आरोपी धमकी देकर भाग गये| पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments