Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोमवार को 641 रूपये कुंतल तक रहा आलू भाव

सोमवार को 641 रूपये कुंतल तक रहा आलू भाव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को सातनपुर आलू मंडी में आलू के भाव में कुछ खास उछाल नजर नहीआया| आवक अच्छी होनें के साथ ही भाव में मामूली अंतर देखने को मिला|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में भीषण ठंड के बाद भी तकरीबन 200 ट्रक आलू की आबक हुई| आवक बेहतर होनें के साथ हो व्यापारी खरीद करनें भी पंहुचे| शनिवार को आलू का भाव 501 से 631 रुपये कुंतल बिक्री हुआ था| जबकि सोमवार को आलू का भाव मंडी में 501 से 641 रुपये कुंतल तक रहा|
आलू मंडी में अलाव जलानें की मांग
सातनपुर आलू मंडी में किसानों का आना शुरू हो गया है| इसके बाद भी मंडी प्रशासन की तरफ से किसानों को ठंड से बचानें के लिए अलाव की व्यवस्था नही की गयी है| किसानों और आढतियों नें अलाव जलानें की मांग की है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments