बसपा नेता सहित आधा दर्जन गांवों में डीएम-एसपी की कदमताल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बसपा नेता के गाँव सहित अन्य जगह भी लोगों को निर्भीक चुनाव करनें के लिए प्रेरित किया|
डीएम-एसपी ने क्षेत्र के ग्राम पसनिंगपुर, नन्दगांव, धीरपुर, मदनपुर, बिहार के साथ ही साथ हत्या के मामले में मैनपुरी जेल में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के गाँव सहसपुर का भ्रमण किया| जहाँ कोविड-19 टीकाकरण कार्यो का पर्यवेक्षण करते हुए सभी को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया| इसके साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी दबाव, भय एवं प्रलोभवन के शांतिपूर्ण ढ़ग से कोविड प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए मतदान में भाग लेंनें, और अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आसपास एकत्रित न होने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्रवी तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। यदि कोई व्यक्ति शराब और पेट्रोल पर्ची का नि:शुल्क करता करके अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करता है, तो ऐसे लोगो की शिकायत टोल फ्री नम्बर-1950 एवं सीविजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी कर सकते है, त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
ग्राम प्रधान मदनपुर, जिला बदर होने के कारण उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति को नामित कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये| तथा अब तक नामित न कराने पर नाराजगी व्यक्त की गई| मदनपुर में ग्रामीणों द्वारा एक सुर में आवाज उठाते हुए 3 माह से पानी की टंकी खराब होने की शिकायत की| डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी अजय दुबे को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि 3 माह से तुम यहां क्या कर रहे हो जो पानी की समस्या बनी है|