Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठंड दिखा रही तेवर, गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री

ठंड दिखा रही तेवर, गर्म कपड़ों की बढ़ी बिक्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सर्दी बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है। दुकानों में ऊनी वस्त्र खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ रहती है। सबसे अधिक भीड़भाड़ रविवार बाजार में देखने को मिल रही है। सुबह से शाम तक रौनक बनी रहती है। अच्छी बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। मौसम के तेवर बदलते ही सुबह के समय टहलने वालों की संख्या में कमी हो गई है। वहीं बक्सों व आलमारी में कैद गर्म कपड़े भी बाहर निकल चुके हैं।
इस बार सर्दी ने जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ी है। बाजार में अन्य दुकानों पर भीड़ भले ही न दिखाई दे लेकिन ऊनी वस्त्र बेचने वालों के यहां ग्राहकों की कतार जरूर देखने को मिल जाएगी। जैकेट, स्वेटर, शाल के साथ ही मफलर और टोपी की जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नेहरु रोड़ पर संडे बाजार में भीड़ देखने को नजर आयी|  यहां पर आने वालों की संख्या कुछ अधिक रहती है। सुबह से शाम तक लगभग हर दुकान में भीड़ देखने को मिल रही है। बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments