Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभांजी की बिक्री का आरोप, मामा सहित आठ पर एफआईआर के आदेश

भांजी की बिक्री का आरोप, मामा सहित आठ पर एफआईआर के आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लालची मामा नें अपनी भांजी का ही सौदा कर डाला| न्यायालय ने थाना नवाबगंज पुलिस को आरोपी आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये है|
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाँव कढिउली निवासी बलवीर सिंह ने कोर्ट में याचिका दायक कर कहा कि उनके साले रावेन्द्र की बेटी की शादी नवंबर 2021 में होनी थी| शादी से 3 माह पूर्व रावेन्द्र उनकी 17 वर्षीय बेटी को घर भैसियापुर गुरसहायगंज बुला ले गया था| जब वह विवाह में शामिल होनें अपनी पत्नी के साथ साले के घर पंहुचे तो उन्हें वहां बेटी नही मिली| उन्होंने जानकारी की तो ससुराली जनों नें बताया कि दीक्षा कही चली गयी है| जबकि गाँव वालों नें जानकारी दी कि रावेन्द्र उसका बेटा सुमित, चचेरा भाई प्रदीप, पत्नी सीलम, सुमित की पत्नी रीना यह लोग लड़कियों को बेचने का कार्य करते है| इन लोगों ने साजिश के तहत सौरभ उसके चचेरे भाई मंगद निवासी गाँव मदारपुर  थाना सांडी हरदोई की मदद से उनकी बेटी को रूपये लेकर बेंच दिया है| उसकी तलाश में जब वह मदारपुर गाँव पंहुचे तो उन्हें बताया गया की साले रामेन्द्र नें उनकी बेटी का एक लाख में सौदा किया है| न्यायालय नें मामले को गम्भीरता से लेते हुए नवाबगंज थानाध्यक्ष को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments