फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जांच में जहां पहले नहीं के बराबर या फिर कई दिनों के बाद एक दो मरीज मिलते थे। आज यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को फिर 59 संक्रमित मरीज मिले है|
दुखद पहलू यह है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं। कोविड नियमों का पालन कहीं से भी होता नहीं दिख रहा है। न लोग नियम का पालन कर रहे है न ही व्यवस्था के स्तर से ठोस पहल हो रही है। यह लापरवाही अगर नहीं रुकी तो मामला अधिक बिगड़ सकता है। हाट बाजार से लेकर माल व बस स्टैंड तक में नियम का पालन नहीं हो रहा है। अधिकतर लोग मास्क तक नहीं लग रहे हैं। शारीरिक दूरी पालन भी अधिकतर सार्वजनिक जगहों पर नही हो रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि जहां से कोरोना मरीज मिले रहे हैं। ऐसे इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनना चाहिए। ताकि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके। सरकार के स्तर से जारी किया गया कोविडरोधी प्रोटोकाल व नाइट लाकडाउन कही से कारगर होता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि भीड़ कम नहीं हो रहे है व नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। जिलावासी दूसरी लहर की भयावह स्थिति देख चुके है। वही दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की जद में लगातार अधिकारी व कर्मी भी आ रहे है। ऐसे में कुछ दिनों के लिए राज्य के स्तर से सार्वजनिक परिवहन पर रोक जरूरी है। जिला प्रशासन को सख्ती बढ़ानी होगी इसके साथ ही लोगों को भी नियम का पालन करना होगा। शनिवार को विकास खंड मोहम्मदाबाद में एक, राजेपुर में एक, कमालगंज में 11, बढ़पुर में भी 10 मरीज संक्रमित मिले है| कुल मिलाकर 59मरीज संक्रमित मिले है|