फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) थाना पुलिस नें गुरुवार रात टैम्पों चालक की हत्या को दुर्घटना दिखानें के मामले में भाईयों समेत पांच लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
घटना के सम्बन्ध में क्षेत्र के गाँव नगला घाघ निवासी जौहरी बाल्मीकि ने न्यायालय में याचिका दायर की उनका पुत्र आदेश टैंपो चलाता था| 13 नवंबर 2021 को गाँव के हरेन्द्र के पुत्र का पांचाल घाट पर मुंडन था| हरेन्द्र नें उनके पुत्र आदेश को टैम्पो लेकर चलने को कहा| आदेश के असमर्थता जाहिर करनें पर हरेन्द्र नें कहा की अपना टैम्पो देदो चालक की व्यवस्था वह खुद कर लेंगे| हरेन्द्र व गाँव के ही अनिल टैम्पो लेकर चले गये| दोपहर को अनिल नें आदेश को फोन किया की जैनापुर गढिया मार्ग पर टैम्पों खराब हो गया| इस पर आदेश पंहुचा तो देखा की वहां अनिल उसका भाई राजू के अलावा तीन-चार अज्ञात लोग भी बैठे हैं| अनिल नें आदेश को देखते ही धमकाना शुरू कर दिया| एक महीने पहले मैंने जब टैम्पो माँगा तो नही दिया हरेन्द्र को क्यों दिया| इतना कहते ही मारपीट करनें लगे|पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी| शव नाले की पुलिया में डाल दिया| अनिल की पत्नी नें उन्हें सूचना दी की दुर्घटना हो गयी है जब जौहरी बाल्मीकि मौके पर आया तो देखा वहाँ पर पुलिस मौजूद थी| शव टैम्पो में रखा था| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया| काफी प्रयास के बाद भी पुलिस व आलाधिकारियों नें आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की|
थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|