Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध असलह फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार

अबैध असलह फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दी है| गुरुवार रात एसओजी नें गुरुवार रात कम्पिल थाना कंपिल क्षेत्र में गुजरपुर गाँव में सरसों के खेत में बना रहे अबैध असलहों को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|
गुजरपुर में लम्बे समय से अबैध असलहों का कारोबार चल रहा था| विधान सभा चुनाव में दबदबा बनाने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी टीम नें दबिश दी और गाँव के ही प्रेम सिंह, बृजेश कठेरिया तथा क्षेत्र के गाँव नगला नाजिर निवासी अवधेश यादव को शस्त्र बनाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया| मौके से 25 तमंचे तैयार, एक बंदूक, 10 तमंचे अर्द्ध निर्मित व कारतूस भी कब्जे में ले लिये| आरोपी प्रेम सिंह के विरुद्ध पुलिस रिकार्ड में हत्या, बलबा व आर्म्स एक्ट के तथा अवधेश के खिलाफ किशोरी को अगवा करनें आर्म्स एक्ट और बृजेश के खिलाफ दुष्कर्म व आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज है| एपसी अशोक कूमार मीणा ने शास्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड़ करनें वाली पुलिस टीम का उत्साह वर्धन कर 10 हजार की नकदी और प्रशस्ति देंने की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments