Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयोगी के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व व‍िधायक सीताराम नें पार्टी छोड़ने...

योगी के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व व‍िधायक सीताराम नें पार्टी छोड़ने का किया खंडन

लखनऊ:  विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले प्रदेश में मंत्री तथा विधायकों के इस्तीफे की झड़ी के बीच में योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने इस्तीफे का खंडन किया है। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने इस्तीफे के खंडन के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। वहीं सुलतानपुर से सदर विधायक सीताराम वर्मा ने भी इस्‍तीफे की बात का खंडन क‍िया है।
लखनऊ में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी के साथ तीन विधायकों के इस्तीफे के बीच में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के भी इस्तीफा देने की चर्चा बेहद गरम हो गई। खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद बहराइच के कैसरगंज से भाजपा विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अपने इस्तीफा के खंडन का वीडियो संदेश जारी किया है।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मैं कहीं नही जा रहा हूँ, मरते दम तक भाजपा में ही रहूंगा। मैं तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़ा था। मेरा तो कण-कण भाजपा के लिए ही है। भाजपा ने मुझे अभी तक जितना दिया है, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। इस तरफ की अफवाह को जिसने भी फैलाया है, मैं उनके खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करूंगा। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं। मैं तो भाजपा का सच्चा सिपाही हूं।
सपा में जाने की बात तो दूर, सोच नहीं सकता: सीताराम वर्मा
सुलतानपुर: मैं भाजपा का सिपाही हूं, भाजपा में ही रहूंगा। सपा में जाना तो दूर, सोच भी नहीं सकता है। यह बातें सदर विधायक सीताराम वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व मंंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मेरे अच्छे संबंध हैं, लेकिन विचारधारा एवं परिस्थितियां अलग हो सकती हैं। इस बात को प्रचारित किया जा रहा है कि मैं भी उनके साथ भाजपा से त्यागपत्र दे रहा हूं, जो निराधार है। विधायक ने कहा कि वर्ष 2012 में जिला पंचायत पद अध्यक्ष पद से हटाने के लिए की गई सपा की कूट चाल को मैं भूल नहीं सकता। मेरे साथ हुए अन्याय के वक्त जनता ने ही साथ दिया था। भाजपा ने भरपूर प्यार व सम्मान दिया। जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा ने कहा भाजपा 365 दिन काम करने वाली पार्टी है। हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह छंगू, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, इंद्रदेव मिश्र, वासुदेव यादव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments