Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकुंए में गिरा युवक, परिचित पर हत्या का शक

कुंए में गिरा युवक, परिचित पर हत्या का शक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) सब्जी लेनें गये युवक की संदिग्ध हालत में कुँए में गिरकर मौत हो गयी| परिजनों नें परिचित पर हत्या का शक जताया| छानबीन में जुटी पुलिस नें दो युवकों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी|
जहानगंज  के गाँव बरुआ नगला निवासी प्रदीप कुमार के भाई सुधीर कुमार बुधवार शाम घर से सब्जी लेनें के लिए कस्बा बाजार गये थे| वहां उन्हें शिवलेश आदि के साथ उन्हें बातचीत करते देखा गया| देर शाम शिवलेश नें गाँव में सूचना दी की सुधीर कुंए में गिर गया है| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये और सुधीर को कुँए से बेहोशी हालत में बाहर निकाला और शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचे सुधीर को मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर घर पंहुचे और घटना की सूचना थानें को दी|पुलिस नें छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों नें शिवलेश व उसके साथी पर सुधीर के साथ मारपीट कर कुंए में फेंके जाने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी| सूत्रों के मुताबिक सुधीर की मौत के कारण सिर के पिछले हिस्से में आयी गंभीर चोट से अत्यधिक रक्तस्राव होंना बताया गया है| सूत्रों के मुताबिक पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर सक्रिय हो गयी| दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments