Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपिता-पुत्र समेत तीन डकैती में फंसे

पिता-पुत्र समेत तीन डकैती में फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है| मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है|
शहर के मोहल्ला कछियाना निवासी बाला जी वर्मा नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उनका लिंजीगंज बाजार में किरानें का कारोबार है| पड़ोसी प्रदीप गुप्ता से उनका दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है| जो न्यायालय में विचाराधीन है| दो अक्टूबर की रात प्रदीप गुप्ता, उनके बेटे नितिन गुप्ता अज्ञात साथियों के साथ दुकान पर पंहुचे और टटर तोड़कर दुकान में रखा दाल, चावल व अलमारी आदि ले जानें लगे| जानकारी होनें पर जब वह वहां पंहुचे तो आरोपी उनसे झगड़ा करनें लगे| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर उनका ही शांति भंग के आरोप के चालान कर दिया| कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments