Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनर्सिंग होम में प्रसूता को बंधक बनाने पर हंगामा

नर्सिंग होम में प्रसूता को बंधक बनाने पर हंगामा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) इलाज का भुगतान ना मिलने पर प्रसूता को नर्सिंग होम में बंधक बनाये जानें को लेकर गुरुवार को करणी सेना नें हंगामा खड़ा कर दिया| मामला तूल पकड़ने पर पुलिस बुला ली गयी| घंटे भर चली जद्दोजहद के बाद नर्सिंग होम प्रबन्धन नें सुलह-समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया|
थाना अमृतपुर के गाँव खाखिन निवासी मदनपाल की पत्नी छोटी बिटिया गर्भवती है| उन्हें प्रसब पीड़ा होनें पर तो 7 जनवरी को शहर के मसेनी चौराहा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया| जहाँ प्रसूता के परिजनों को चिकित्सक नें बताया कि प्रसूता की हालत बेहद गम्भीर है और इसके बच्चे की पेट में मौत हो चुकी है| इसका तत्काल आपरेशन करना होगा| जिसका खर्च 15 हजार रूपये बताया| इसके बाद 20 हजार जमा करा लिये| लेकिन आपरेशन के बाद मृत बच्ची का जन्म हुआ| महिला की हालत गंभीर बताते हुए इलाज के नाम पर फिर 24 हजार रूपये जमा करनें को कहा| परिजनों नें जब असमर्थता जाहिर की तो चिकित्सक नें महिला का इलाज बंद कर दिया| परिजन रुपयों के इंतजाम के लिए हाथ-पैर मारते रहे जब रुपयों की व्यवस्था नही हो पायी तो परिजनों नें मरीज की छुट्टी के लिए गुजारिश की| इस पर नर्सिंग होम के चिकित्सक समेत समस्त कर्मी झगड़े पर अमादा हो गये और कहा कि जब तक रूपये जमा नही होंगे तब जब प्रसूता की छुट्टी नही होगी और ना ही इलाज होगा| जिस पर परेशान परिजन ने करणी सेना के जिला सचिव राणा रूद्र प्रताप सिंह नें मदद मांगी| रूद्र प्रताप अपने जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के साथ नर्सिंग होम पंहुचे और प्रसूता का इलाज ना करनें और उसको बंधक बनाने पर आपत्ति जाहिर की और करणी सेना को चेतावनी दी की वह किसी भी दशा में 24 हजार का भुगतान हुएबिना ना तो उसका इलाज करेंगे और ना ही उसे जानें देंगे| विवाद बढने पर करणी सेना के अन्य पदाधिकारी मौके पर आ गये और घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस के पंहुचते ही नर्सिग होम कर्मी बैक फुट पर आ गया| प्रसूता की छुट्टी के साथ ही साथ परिजनों से क्षमा याचना कर मामले को निपटा लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments