फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला कटरा स्थित अजीतनाथ जिनालय में विराजमान आचार्य प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रवचन का आयोजन किया गया| इस दौरान जैन मुनि ने दूसरों की प्रशंसा में ही सुख होना बताया। साथी ही माँ-बाप का ध्यान रखनें की भी नसीहत भी दी|
बुधवार को सुबह आचार्य प्रमुख सागर महाराज का जनपद पर आगमन हुआ| उनकी यात्रा गुरुगाँव देवी मन्दिर से शुरू होकर शहर के मोहल्ला सधवाडा पंहुचे और उन्होंने नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दर्शन किये| दोपहर बाद उनका प्रवचन हुआ| प्रमुख सागर नें कहा कि जिस घर में बड़े बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान होती है वह घर मन्दिर होता है| हम सभी को अपने माँ-बाप के साथ कम से कम 5 मिनट का समय जरुर देना चाहिए| उन्होंने कहा कि ने कहा कि पानी को गर्म करने रखो, जब पानी शांत है हम अपना प्रतिबिंब देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं, जैसे ही पानी में उबाल आ जाए तो यह नहीं देख सकते। इसी तरह जब तक बाहर का मिलावट बना जीवन रहेगा, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हमें एक-दूसरे की कार्यों की प्रशंसा करनी चाहिए, दूसरों की प्रशंसा में ही सुख है। श्रीऋषभ शरण जैन, दिलीप जैन, सकल दिगम्बर जैन समाज युवा समिति के महामंत्री राहुल जैन, छेदालाल, सुशीला जैन, अंजू जैन, सरला जैन आदि रहे|