Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता

घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दबंगई का विरोध करनें पर घर में घुसकर महिला के  साथ अभद्रता की गयी| उसके पति को भी बेरहमी से मारापीटा| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात क्षेत्र के एक गाँव निवासी दम्पत्ति अपने घर के बाहर बैठकर अलाव से ताप रहे थे| तभी गाँव बेला सराय गजा निवासी शिव केशन उर्फ नटिया वहां पंहुचा और गाली-गलौज करनें लगा| एतराज करनें पर उसने हाथापाई शुरू कर दी| महिला के साथ अश्लीलता की| चीख-पुकार सुन जब लोग मौके पर आये तो आरोपी धमकी देकर चला गया| थानाध्यक्ष नें बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है| कार्यवाही तहरीर के आधार पर की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments