Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथाने के निकट नकब लगाकर नकदी व सामान साफ

थाने के निकट नकब लगाकर नकदी व सामान साफ

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) थाने से 100 मीटर दूर  कस्बा बाजार में नकब लगाकर गारमेंट्स स्टोर व दवा की दुकान से पचासों हजार के नकदी सामान चोरी कर लिये गये| मंगलवार रात हुई घटना से पुलिस की सक्रियता और गस्त की पोल खुल गयी|
थाना क्षेत्र के गाँव रठौरा मोहद्दीनपुर निवासी अशोक कटियार की कस्बा चौराहे पर श्रीराम गारमेंट्स व दीप मेडिकल की दुकान है| बीती रात अज्ञात चोरों नें दोनों दीवारों में नकब लगाकर जैकेटे, कपड़े, चवनप्रकाश, घी आदि साफ कर दिया| इसके साथ ही गोलक में रखी नकदी भी साफ कर दी| सुबह होनें पर घटना की सूचना मिली तो अशोक कटियार मौके पर आये और उन्होंने पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन की| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें घटना के सम्बन्धं में अशोक के पुत्र मोहित नें तहरीर दी है| कांच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments