Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाद में भाईयों समेत पांच के खिलाफ जबाबी मुकदमा

विवाद में भाईयों समेत पांच के खिलाफ जबाबी मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बरसात का पानी निकालनें को लेकर हुए विवाद में पुलिस नें भाईयों समेत पांच के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा भटपूरा में  बरसाती पानी बहानें को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयी थी| पुलिस नें पूर्व कुल्हाड़ी मारकर चुन्नी देवी को घायल करनें के मामले में पति कलक्टर की तहरीर पर राजेश उसके पुत्र धर्मेन्द्र, भाई बृजेश व बिजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| मंगलवार रात विपक्षी बृजेश की पत्नी रामा देवी नें तहरीर दी जिसमे संजय उसके भाई संजीब व राजीव व रामबाबू व रिंकू के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देनें के सम्बन्ध में तहरीर दी|पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपोयों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments