Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआचार संहिता में राशन वितरण बना कोटेदारों के लिए सिरदर्द

आचार संहिता में राशन वितरण बना कोटेदारों के लिए सिरदर्द

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आदर्श आचार संहिता लगते ही गेहूं व चावल के साथ राशन कार्ड धारकों को दिए जा रहे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटोयुक्त चना, नमक व तेल के पैकेट वितरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। लेकिन अब  सीएम-पीएम के फोटो युक्त चना, नमक व रिफाइंड आयल के पैकेट पर टेप लगाकर उसको वितरित करनें का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है| जो कोटेदारों के लिए सिरदर्द बन गया है| जिसके क्रियान्वयन में तमाम दिक्कते भी आयेगी|
कोटेदारों को चना, नमक व रिफाइंड आयल के पैकेट वितरण के लिए दिये गये थे जिन पर पीएम-सीएम के फोटो छापे है| जनपद में लगभग तीन लाख 55 हजार 419 कार्डधारक हैं। इस माह गोदामों पर 40 प्रतिशत पैकेट प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो वाले आए हैं, जबकि 60 प्रतिशत बिना फोटो के हैं। अब तक करीब 20 प्रतिशत राशन वितरण हो चुका है। शेष फोटो युक्त पैकेट वितरण पर आचार संहिता के चलते रोंक लगा दी गयी| लेकिन अब जिला पूर्ति कार्यालय के नया फरमान कोटेदारों के गले की फांस बन गया है| जारी फरमान में कहा गया है कि वो पैकेट में छपे पीएम-सीएम के फोटो व नाम पर टेप लगायेंगे| हालांकि विभाग टेप लगानें में आनें वाले खर्च को नकद नही देगा जिसका खर्चा कोटेदारों को खुद वहन करना पड़ेगा, उसके बाद उसे कार्ड धारक को वितरित किया जायेगा| अब सबाल उठता यदि किसी प्रकार अथवा उपभोक्ता द्वारा ते हटा दिया जाये तो जिम्मेदार कौन होगा ?
जिलापूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य नें बताया कि अब पीएम-सीएम की फोटो छपे पैकेट पर टेप लगानें के बाद वितरित करनें के आदेश दिये गये है| टेप में आनें वाले खर्च का वजट आनें पर कोटेदारों को भुगतान किया जायेगा|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments