Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन की चपेट में आनें से एक दर्जन गायों की मौत

ट्रेन की चपेट में आनें से एक दर्जन गायों की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात रेलवे लाइन पार करनें के दौरान एक दर्जन आवारा गायें ट्रेन की चपेट में आ गयीं| जिससे उनकी मौत हो गयी|
थाना क्षेत्र के शेखपुर गुमटी नम्बर 138 सी के निकट बीती आधी रात को ट्रेन निकल रही थी| उसी दौरान रेलवे लाइन पार कर रहीं लगभग एक दर्जन आवास गाये उसकी चपेट  में आ गये| जिनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| गायें ट्रेन की टक्कर लगनें से काफी दूर जा गिरी| गेट मैंन जमीर अहमद नें बताया कि तकरीबन एक दर्जन मवेशी मौत के मुंह में चले गये| सुबह ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित ह गयी| मंगलवार बीडीओ आलोक मौर्या, पशु चिकित्साधिकारी रमेश शाक्य, एसआई हेमंत कुमार, शेखपुर के प्रधान रामसेवक आदि मौके पर पंहुचे| बीडीओ आलोक मौर्य नें बताया कि ट्रेन दुर्घटना में मृत हुई गायों को दफन कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments