चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल नें डाला डेरा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्युरो) विधान सभा चुनाव में गडबडी रोंकने के लिए चिन्हित संवेदनशील इलाकों में शिकंजा कसनें के लिए सोमवार को सीआरपीएफ की एक कम्पनी नें पुलिस लाइन में आमद करा दी है| जो की संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए माहौल बनायेगी|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था व निष्पक्षता बनाये रखनें के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की कवायद पूरी कर ली गयी है| जनपद में अब तक 40 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही के साथ ही इनमे से 10 हजार लोगों को पाबंद भी कराया जा चुका है|  लगभग 60 प्रतिशत असलहे जमा कराये गये है| 200 से अधिक शरारती तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा 600 से अधिक पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है| उन्होंने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए संवेदनशील इलाकों में फ्लेग मार्च के लिए एक कम्पनी सीआरपीएफ पंहुच गयी है|