Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें अपनी जमींन को दशकों बाद कराया खाली

पुलिस नें अपनी जमींन को दशकों बाद कराया खाली

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कस्बे में स्थित दशकों पुरानी खंडहर हो चुकी पुलिस चौकी की भूमि पर कब्जा जमाये ग्रामीणों को पुलिस नें रविवार को खदेड़ दिया| साथ ही गत दिनों विधायक कोटे से लगे हेंडपंप को भी उखड़वा दिया|
आजादी के बाद से कस्बे में संचालित पुलिस चौकी अमृतपुर थाना बनने के बाद निष्प्रयोज्य हो गयी थी| धीरे-धीरे लोगों नें वहां पर अपना डेरा जमा लिया| हाल के दिनों में विधायक निधि से वहां जब हेंडपंप लगा तो पुलिस नींद से जागी और अतिक्रमण हटानें की योजना बनायी| रविवार को कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील यादव दल-बल के साथ वहां पंहुचे और वहां जर्जर भवन व खाली जमीन पर अपना कब्जा जमाये लोगों को हटवा दिया| यही नही वहां पर लगे हेंडपंप को भी उखड़वानें से नही चूके| कूड़ा आदि डालनें वालों को हटानें के लिए तीन  दिन का समय दिया है|
थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया कि कुछ लोगों नें सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया था| उन्हें सामान्य प्रक्रिया के तहत हटा दिया गया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments