Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँवों की गतिविधियों पर रखें कड़ी नजर

गाँवों की गतिविधियों पर रखें कड़ी नजर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी| जिसमे अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम ने आदर्श आचार संहिता का 100 प्रतिशत अनुपालन कराने के निर्देश दिये। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को रूट चार्ट के अनुसार अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 जनवरी तक रैली, रोड शो, जनसभा, बैठक आदि करने की अनुमति  दी गयी। 15 जनवरी के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशा पर आगे की रणनीति तय होगी| सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के सम्पर्क में रहें ग्राम स्तर में हो रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें सेक्टर पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गस्त कर एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखे। अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाये। पाबंदी की कार्यवाही तेजी से की जाये। शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सहयोगी सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रों का निरीक्षण करें। आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों त्वरित/दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments