Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEउमेश प्रताप को मेला रामनगरिया थानाध्यक्ष का चार्ज

उमेश प्रताप को मेला रामनगरिया थानाध्यक्ष का चार्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक नें मेला रामनगरिया थानें का प्रभारी नियुक्त कर दिया है| साथ ही सीओ अरुण कुमार को पुलिस लाइन व अन्खिक शाखा का प्रभारी बनाया है|
शुक्रवार रात एसपी नें आईजीआरएस सेल के प्रभारी  उमेश प्रताप सिंह की तैनाती मेला रामनगरिया थाना प्रभारी के रूप में कर दी है| साथ ही बीआईपी सेल के प्रभारी निरीक्षक को चार्ज से हटा दिया है| उनकी जगह पर निरीक्षक रामकरण सिंह की तैंनाती की है| निरीक्षक अमित गंगवार को आईजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया गया है| जबकि निरीक्षक बृजेश कुमार बघेल की तैंनाती कमालगंज थानें में की है| जनपद में अतिरक्त पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार को पुलिस लाइन व अन्खिक शाखा का पद भार सौंपा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments