Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला के बालों पर थूकने वाले हबीब के खिलाफ थम नहीं रहा...

महिला के बालों पर थूकने वाले हबीब के खिलाफ थम नहीं रहा गुस्‍सा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मुजफ्फरनगर में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के महिला के बाल में थूकने के मामले में लोगों के बीच उसका गुस्सा लगातार बढ़ रहा है| शनिवार को हिन्दू महासभा (विमलेश गुट) नें हबीब का पुतला फूंक कड़ा विरोध दर्ज कराया|
शहर के आवास विकास स्थित एक होटल के सामने युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने  जावेद हबीब शाखा के सामने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया| उन्होंने प्रदेश सरकार से हबीब के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हबीब के सभी प्रतिष्ठान भी बंद होनें चाहिए|
इसके बाद हबीब की शाखा में घुसने को लेकर महासभा नेताओं के साथ तीखी झड़प हो गयी|
इस दौरान मोहित दीक्षित, भल्लू दीक्षित, मोनू तिवारी, शिवम गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, विक्रम राठौर,विपिन अवस्थी, सचिन शर्मा, अमन अवस्थी आदि रहे|  बजरंग दल के नेताओं नें भी बढ़पुर में हबीब का पुतला फूंक दिया| पदाधिकारियों नें कड़ा विरोध दर्ज कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments