Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाथी पर रिपोर्ट दर्ज होनें से कांग्रेस नें घेरा थाना

साथी पर रिपोर्ट दर्ज होनें से कांग्रेस नें घेरा थाना

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) साथी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज होनें के खिलाफ कांग्रेस नेताओं नें थानें का घेराव कर प्रदर्शन किया| थानाध्यक्ष नें उन्हें निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर निवासी संजीब कुमार पुत्र विश्वनाथ ने गाँव के ही ज्ञानेंद्र, अनीस उर्फ सोनू व विपुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह व राजू कश्यप पुत्र रामकिशन पर पटे और लातघूसों से मारपीट किये जानें के मामले में तहरीर दी थी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अनीस उर्फ सोनू का भी नाम रिपोर्ट में आनें सेकांग्रेसी भड़क गये| जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें थानें का घेराव कर लिया| पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|  थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिया| जिसके बाद कांग्रेसी वापस लौटे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments