फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना का बम लगातार धमका कर रहा है| लेकिन आम जनता में इसको लेकर कोई भी डर भय नजर नही आ रहा है| लोग आज भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आये|
शनिवार को आयी कोरोना रिपोर्ट में जिले में आठ नये कोरोना संक्रमित मिले| जिसमे फतेहगढ़ कैंट क्षेत्र में माँ-बेटी कोरोना पॉजिटिव मिले है|इसके साथ ही शहर के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी में 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है| फतेहगढ़ के बाला जी पुरम निवासी 19 वर्षीय युवक, रायपुर खास निवासी 32 वर्षीय युवक, महमदपुर अचला जरारी निवासी 22 वर्षीय युवक, पृथ्वी दरवाजा कायमगंज निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, गंगा गली निवासी 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले है|
जिले में कोरोना के आठ नये केस और मिले
RELATED ARTICLES