Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिराने की थोक दुकान में लगी आग, लाखों का माल जला

किराने की थोक दुकान में लगी आग, लाखों का माल जला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार रात शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट स्थित भगुआनगला में किरानें की थोक गोदाम में आग लग गयी| जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया| दमकल की गाड़ियों नें तकरीबन एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
भगुआ नगला निवासी हरीकिशन श्रीवास्तव के घर में ही थोक किरानें की दुकान है| उसके साथ ही स्पेलर भी लगा हुआ है| शुक्रवार शाम अचानक दीपक की लौ से दुकान की गोदाम और स्पेलर में आग लग गयी| देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया| हरीकिशन नें बताया की आज ही दुकान में लाखों का माल आया था| आग की लपटे काफी दूर से दिखायी पड़ी| चीख-पुकार सुनकर भीड़ मौके पर आ गयी| घटना की सूचना मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी व दमकल की दो गाड़ी मौके पर आ गयी| तकरीबन एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद धू-धूं कर जल रही दुकान की आग पर काबू पाया| पता चला है कि दुकान में लाखों की नकदी भी जली है| वही दुकानदार के परिजन लगभग 10 लाख का नुकसान बता रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments