Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबंगो नें दलित परिवार पर किया हमला, एक को दबोचा

दबंगो नें दलित परिवार पर किया हमला, एक को दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस से शिकायत करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया| पुलिस घंटो बाद मौके पर नही पंहुची तो दबंगो नें एक दलित परिवार पर हमला बोल दिया और पथराव कर दिया| पथराव में घर के कई सदस्य चुटहिल हो गये| पुलिस नें दो भाईयों समेत तीन नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया|
घटना के मुताबिक मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी नगर पालिका कर्मी के पड़ोसी कुछ युवक गुरुवार शाम कटिया डाल रहे थे| अनिल के पुत्र कृष्ण नें यह कहते हुए आपत्ति जतायी की मेरी लाइट खराब हो सकती है| जिस पर युवक भड़क गये और गाली-गलौज करने लगे| इस पर अनिल नें रेलवे रोड़ चौकी पर जाकर मामले की लिखित शिकायत की| लेकिन चौकी से पुलिस वाले जाँच करनें नही पंहुचे| जब आरोपियों को पुलिस से शिकायत किये जानें की भनक लगी तो वह 40-50 अज्ञात साथियों को लेकर उनके घर जा धमके और पथराव कर दिया| जिससे अनिल व उनके बेटे-बेटियों को चोटे आयीं| आरोपी धमकी देकर भाग गये| अनिल कोतवाली पंहुचे और मोहल्ले के ही मोहिब, मुईन, मुफिस व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस नें दलित उत्पीडन का मामला दर्ज कर विवेचना सीओ सिटी को दी गयी है| पुलिस नें कार्यवाही के नाम पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments