Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनसेवा केंद्र के संचालक को किया लहुलुहान

जनसेवा केंद्र के संचालक को किया लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) क्षेत्र के गाँव करनपुरदत्त में स्थित जनसेवा केंद्र के संचालक को दबंगई का विरोध करना मंहगा पड़ गया| दबंग नें उसके सिर में लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया| घायल को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
कस्बा निवासी प्रभात गुप्ता नें थानें में तहरीर दी की गुरुवार दोपहर उनका भाई अपने करनपुर दत्त स्थित जनसेवा केंद्र में मौजूद था| तभी गाँव का ही धीरेन्द्र गहरवार वहां पंहुचा और गाली-गलौज करनें लगा| भाई अमन नें विरोध किया तो वह दूकान के भीतर घुस आया और उस पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया| सिर में लाठी लगनें से अमन बेहोश हो गया| चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों नें उसे बचाया| घायल अमन को सीएचसी राजेपुर ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर होनें पर उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है| पुलिस नें मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments