Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती नें प्रेमी के घर बोला धावा, पुलिस बुलायी

युवती नें प्रेमी के घर बोला धावा, पुलिस बुलायी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना क्षेत्र के एक सराफा व्यवसायी के घर बुधवार रात उनके बेटे की प्रेमिका आ धमकी और साथ रहने की जिद्द करने लगी तो परिजनों के होश फाक्ता हो गये| सूचना पर पंहुची पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले आयी| तमाम कबायद के बाद युवती प्रेमी के घर ही रहने की जिद पर अडी रही| हालांकि पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|
क्षेत्र के एक गाँव के निवासी युवती के प्रेम सम्बन्ध सराफा व्यवसायी के पुत्र से चल रहे है| बीते बुधवार शाम युवती परिजनों को झांसा देकर युवक के घर जा धमकी| यह देख युवक के परिजन सकते में आ गये और युवती को अपने घर वापस जानें के लिए समझाने का प्रयास करनें लगे| इस पर युवती नें प्रेमी के साथ रहनें की जिद पकड़ ली और हंगामा खड़ा कर दिया| परेशान परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और युवक युवती को पकड़ कर थाने ले आयी| जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों के लोग भी थाने आ गये| रात भर समझानें के बाद भी युवक-युवती अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे| गुरुवार देर शाम थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि मामले की जाँच चल रही है| कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments