नीले व हरे रंग में संवरा प्रकृति का सौंदर्य

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को 18 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में ड्राइंग-पेंटिग  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे प्रतिभागियों नें प्राकृतिक सौन्दर्य’ को रंगो की कलाकारी से कागज पर उकेरा|
शहर के स्टेट बैंक फर्रुखाबाद के निकट एक एकेडमी में चल युवा महोत्सव समिति के द्वारा ड्राइंग-पेण्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई|  प्रतिभागियों नें “प्राकृतिक सौन्दर्य विषय पर अपने विचारों को कलर के माध्यम से व्यक्त किया। युवाओं ने प्राकृतिक छटा, पर्वतों, वृक्षों ग्रामीण परिवेश और नदियों का चित्रण किया। युवा कलाकारों ने कहा कि ड्राइंग-पेण्टिंग करनें से मन शान्त रहता है और एकाग्रता मिलती है। जैसा सोचो वैसा कैनवस पर चित्रांकन करके रंग भरने से एक सुख का अनुभव होता है। युवाओं ने बताया कि कलाकार का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। प्रतिभागियों में जल रंग, तेल रंग, वैक्स कलर का प्रयोग किया| प्रथम स्थान पर सेजल श्रीवास्तव एवं जानहवी वर्मा, द्वितीय स्थान पर समीक्षा दीक्षित, तृतीय स्थान पर अवन्तिका अग्निहोत्री रही। प्रतिभागी समीक्षा दीक्षित, रोजल, सौरभ प्रजापति, जाहनवी वर्मा, दृष्टि वर्मा, प्रतिभा सक्सेना, ओजस्व शर्मा, पूजा यादव, अवन्तिका अग्निहोत्री, अपर्णा त्रिपाठी और पूनम नें निर्णायक की भूमिका निभायी।  डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष), डा० कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’, सच्चिदानन्द मिश्रा आदि रहे|