Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रक से कुचलकर ट्रांसफोर्ट कर्मी की मौत

ट्रक से कुचलकर ट्रांसफोर्ट कर्मी की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बेटे के साथ बाइक  से दाबत खानें जा रहे ट्रांसफोर्ट कर्मी को ट्रैक्टर नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह सड़क पर गिर गये| तभी उधर से गुजर रहे ट्रक नें उन्हें कुचल दिया जिससे वह गंभीर हो गये| जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया| परिजन घायल ट्रासफोर्ट कर्मी को लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया|
शहर के बढ़पुर निवासी 35 वर्षीय संदीप दीक्षित उर्फ टीटू पुत्र अभिलाष दीक्षित सातनपुर मंडी के सामने एक ट्रांसफोर्ट पर काम करते थे| बुधवार की रात वह अपने इकलौते पुत्र 8 वर्षीय वैभव के साथ दावतखानें जा रहे थे| जब वह शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर क्रासिंग पर पंहुचे तो वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गये| तभी पास से ही गुजर रहे ट्रक नें उन्हें कुचल दिया| जबकि उनका पुत्र वैभव बाल-बाल बच गया| आनन-फानन में परिजन 8:15 बजे टीटू को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे तो चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| सूचना पर परिजन मौके पर आ गये| मृतक की पत्नी हेमा का रो-रो कर बुरा हल हाल हो गया| पुलिस नें मौके पर आकर छानबीन की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments