Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनेग बसूल रहे युवक को किन्नरों नें धुना

नेग बसूल रहे युवक को किन्नरों नें धुना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इलाके में नेग बसूल रहे नकली किन्नरों को किन्नरों नें दौड़ा लिया| हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई के बाद उसे पकड़ कर कोतवाली पंहुच गये| पुलिस नें दोनों पक्षों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया|
जानकारी के मुताबिक जनपद हरदोई का रहने वाला एक युवक अपने साथियों के साथ फतेहगढ़ बाजार में किन्नर बनकर नेग बसूल रहा था| इसकी भनक इलाके के किन्नरों को लगी तो वह झुंड बनाकर वहां पंहुचे और नकली किन्नरों को घेर लिया| धक्का-मुक्की के बीच तीन किन्नर भाग गये जबकि एक साथी पकड़ गया| किन्नरों नें उनकी जमकर आवभगत की जिससे उसके चेहरे की दशा भी बिगड़ गयी और उसे पकड़ कर कोतवाली पंहुचे| कोतवाली पुलिस नें बताया कि दोनों पक्षों के तीन लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments