पुलिस ही जनता और जनता ही पुलिस: एसपी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड के मैदान पर बुधवार को पासिंग आउट परेड के बाद 199 रिक्रूट कॉन्स्टेबल बन गए हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी|
फतेहगढ़ पुलिस लाइन मैदान में बीते 6 माह से 199 रिक्रूट का प्रशिक्षण चल रहा था। बुधवार को इन सभी रिक्रूट की पुलिस लाइन के मैदान पर पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। परेड की सलामी एसपी अशोक कुमार मीणा ने ली। उन्होंने परेड के बाद रिक्रूट से कॉन्स्टेबल बने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। एसपी ने कहा की आप सभी को गर्व होना चाहिए की आप देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की पुलिस के अंग बने हो| उन्होंने सभी रिक्रूट को पुलिस के सिद्धांत बताये| उन्होंने कहा की पुलिस का मुख्य काम अपराध को रोंकना है| पुलिस का आचरण इस तरह का होना चाहिए की जनता उसका अनुमोदन करे| एसपी ने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है| किसी भी चीज को झुपाया नही जा सकता| पुलिस को चाहिए की वह हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक होकर कार्यवाही करे| उन्होंने कहा की हमे यह याद रखना चाहिए की पुलिस ही जनता है और जनता ही पुलिस है| जनता के बीच आपका व्यवहार जैसा होगा जनता उसी प्रकार से पुलिस को सम्मान देगी| कॉन्स्टेबल की तैनाती जनपद के विभिन्न थानों में की गयी है। पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए रिक्रूट के स्वजन भी बड़ी संख्या में पुलिस लाइन के मैदान पर पहुंचे थे। केन्द्रीय कारागार के बैंड नें तरानें बजाये| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया|  अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा आदि रहे|