Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिबन्ध के माध्यम से मंहगाई पर विचारों का हमला

निबन्ध के माध्यम से मंहगाई पर विचारों का हमला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को शहर के स्टेट बैंक रोड स्थित एक एकेडमी में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा  निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे प्रतिभागियों नें मंहगाई पर अपने विचार निबन्ध में रखे|
‘भारतीय सामाजिक जीवन पर महंगाई का प्रभाव’ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे| प्रतिभागियों नें निबन्ध के माध्यम से मंहगाई पर हमला बोला| निबन्ध में लिखा की भारत में मंहगाई के कारण आवश्यक वस्तुओं के दामों में काफी बढोत्तरी हुई है| आम आदमी के सामान्य जीवन पर मंहगाई का असर दिख रहा है| प्रतिभागियों नें लिखा की डीजल-पेट्रोल के दाम बढने से यातायात मंहगा हुआ है|  काजल श्रीवास्तव, इरम खान, पूनम शुक्ला, कल्पना राजपूत, दुर्गेश राजपूत, हर्ष दुबे, तनीषा, प्रिया मिश्रा, सान्या अग्निहोत्री आदि युवाओं ने प्रतिभाग किया| समिति नें बताया की परिणाम 13 जनवरी को घोषित होंगे| अध्यक्ष डा. संदीप शर्मा, सच्चिदानंद मिश्र, संजीव गंगवार, डा. कृष्णकांत अक्षर, इमरान खान, कुशाग्र सक्सेना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments