Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट गैंगवार, युवक को गोली मारी

पुलिस चौकी के निकट गैंगवार, युवक को गोली मारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दबंगई की रंजिश में कार सबार युवक को बाइक सबार युवकों नें  सरे शाम गोली मारकर घायल कर दिया| घायल युवक के साथियों नें एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया| पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूंछतांछ कर रही है|
फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी युवक अमन शुक्ला मंगलवार शाम अपने दोस्तों के साथ कार से कही जा रहे थे| जैसे ही वह कादरी गेट पुलिस चौकी के पास से गुजरे तो बाइक सबार युवकों नें उन्हें घेराबंदी कर रोंका और अमन पर गोली चला दी| गोली अमन में पेट में लगी| अमन के साथियों ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया और पुलिस के पंहुचने पर उनके हबाले कर दिया| घायल अमन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहाँ से हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पास के ही निजी अस्पताल में ले गये| अमन मसेनी  स्थित एक नर्सिंग होम में नौकरी करता है| सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप अस्पताल पंहुचे और उन्होंने घायल व उसके परिजनों से पूंछतांछ की| पूंछतांछ में परिजनों नें पुलिस को बताया कि मौके पर पकड़े गये अभिनव तोमर नें ही गोली चलायी थी| अभिनव का अपने इलाके में काफी दबदबा है| अभिनव तोमर भोलेपुर में रहता है| उसके साथ तीन साथी और बताये गये है| दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है| विवाद की जड़ मारपीट का वीडियो वायरल होना बताया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments