Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलापता महिला की गला घोटकर की गयी थी हत्या

लापता महिला की गला घोटकर की गयी थी हत्या

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जहानगंज थाना क्षेत्र के गाँव जैतपुर सड़क किनारे मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त मंगलवार को कर ली गयी| महिला कृष्णा दुष्कर्म पीड़िता होनें के साथ ही भाई की हत्या की आरोपी भी थी| मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस नें शव परिजनों को सौप दिया| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटे जानें से स्वांस नली का अवरुद्ध होने बताया गया है| दुष्कर्म की पुष्टि के लिए चिकित्सक नें जाँच हेतु स्लाइड भी सुरक्षित की है| पुलिस हत्या की पुष्टि के बाद सरगर्मी से जाँच पड़ताल में जुट गयी है|
मृतका कृष्णा कुमारी हैबतपुर गढिया निवासी चौकीदार भूरे कठेरिया की अविवाहित पुत्री थी| जो मानसिक रूप से कमजोर होनें के साथ ही उसे मिर्गी के दौरे आते थे| जो की कल दोपहर बाद घर से नाराज होकर चली गयी थी| तलाश में जुटे परिजनों नें मामले की तहरीर मऊदरवाजा थाने में दी| इसी बीच जहानगंज थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पुलिस नें भूरे कठेरिया को दी| फोटो के आधार पर जब भूरे नें शव की अपनी लापता बेटी कृष्णा देवी के रूप में की| पुलिस को पूंछतांछ में भूरे नें बताया कि उनकी बेटी मिर्गी रोग से ग्रसित होनें के साथ ही मंदबुद्धि की थी| जिसके चलते अगस्त 2017 को उसने अपने बड़े भाई अनुपम की मामूल कहा सुनी में चाकू मारकर हत्या कर दी थी| हत्या के मामले में उसे जेल भेजा गया था| उस दौरान जेल में उसकी हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों नें जाँच में पाया की वह गर्भवती है| इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली में 21 मार्च 2018 को अज्ञात साधू के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था| साधू पर मिर्गी रोग का इलाज करनें के बहाने दुष्कर्म करनें का आरोप था| लेकिन पुलिस जाँच में अब तक आरोपी साधू का कोई पता नही चला|
राजपूताना चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह नें बताया कि शव की शिनाख्त कु० कृष्णा पुत्री भूरे कठेरिया निवासी हैबतपुर गढिया थाना मऊदरवाजा के रूप में कर ली गयी है| शव उसके पिता के सुपुर्द किया गया है| सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटे जानें से स्वांस नली का अवरुद्ध होना बताया गया है| रिपोर्ट में ओंठ, गर्दन व कमर में चोटों की पुष्टि भी की गयी है|दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए चिकित्सक नें जाँच हेतु स्लाइड भी सुरक्षित की है| थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आयी है| परिजनों ने इलाके के उधन राजपूत पर शंका जाहिर की है| तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments