Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलव जिहाद के जरिये इंजीनियर युवती का यौन शोषण

लव जिहाद के जरिये इंजीनियर युवती का यौन शोषण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लव जिहाद के जरिये इंजीनियर युवती का यौन शोषण तथा अश्लील वीडियो बनाये जानें के मामले में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ (लोक शिकायत) के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस नें आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
नई दिल्ली में रहने वाली पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर युवती नें आठ दिसंबर 2021 को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ को शिकायती पत्र दिया की वह मूलतः छतीसगढ़ की रहनें वाली है वर्तमान में दिल्ली रहकर जॉब कर रही है| वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात छत्तीसगढ़ के राममन्दिर में बिलाल अहमद नामक युवक से हुई थी| उसने अपना नाम रोहन बताते हुए कहा की वह पेशे से सीए और यहाँ काम के सिलसिले में आया हुआ है| बातचीत के चलते नजदीकियां बढ़ गयीं| कुछ दिन बाद बिलाल दिल्ली चला गया वहां से वह फेशबुक से जुड़कर फालो करनें लगा| खुद को धर्म निरपेक्ष हिन्दू धर्म की मान्यता रखने वाला बताया और उसने अपना गलत नाम रोहन बनाते पर माफी मांगी| धीरे-धीरे हिन्दू धर्म की बाते करकर विश्वास जीत लिया| सितंबर 2018 को उसने दिल्ली बुला लिया और वहां से वह आगरा घुमाने ले गया| आगरा पंहुचने पर उसने बीमार होनें का नाटक किया और होटल में कमरा बुक करा दिया| वहां उसने जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसकी अमर्यादित तस्वीरें खीचकर उसे व्लेक मेल करनें लगा| साथ ही उसने कहा की वह हिन्दू रीतिरिवाज से उससे विवाह भी कर लेगा| नवंबर 2020 को उसने कुछ हिन्दू महिलाओं से फोन काल कराकर मानसिक रूप से शादी के लिए दबाब बनाया| इसके बाद दिल्ली में लक्ष्मी नगर में रुकनें की व्यवस्था की| 14 दिसंबर को उसने अपने चाचा शकिल अख्तर और हिन्दू महिलाओं की मौजूदगी में निकाह पढ़ा दिया साथ ही भरोसा दिया की दोनों अपने-अपने धर्म का पालन करेंगे| अप्रैल 2021 में वह अपने चाचा शकील के साथ एक मकान उसे रखने लगा और मुस्लिम धर्म अपनानें के लिए दबाब डाला| 6 माह साथ रहनें के बाद भी 17 सिंतबर को वह घुमने के बहाने ऋषिकेश ले गया और वहां से युवती को छोड़ फरार हो गया| उसके बाद वह जब बिलाल के मूल निवास (फर्रुखाबाद) पंहुची तो वहां मौजूद बिलाल नें कहा कि उसने निकाह शारीरिक सम्बन्ध बनानें के लिए किया था अव वह उनके साथ नही रखना चाहता| बिलाल के माता-पिता नें चार लाख रूपये लेकर मामले को निपटाने की पेशकश की थी| विरोध करनें पर गुरफान अहमद व हिलाल अहमद नें दुष्कर्म करनें का प्रयास किया| बिलाल की माँ सुग्फ्ता परबीन, बहन जेबा अंसारी नें उसके साथ मारपीट की और भद्दे-भद्दे आरोप लगाया| हसने अंसारी नें भी भला बुरा कहा और घर से निकाल दिया| सभी नें मिलकर धमकी दी की खुफिया कैमरे से लिए गये अश्लील वीडियो लिक करने की धमकी दी| बाद में उसके फर्जी आईडी से धमकी भरे मैसेज दिये गये| इस सम्बन्ध में जब स्थानीय पुलिस से शिकायत की तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी| आईजी लखनऊ लोक शिकायत के निर्देश पर एसपी से मामले को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये| रविवार रात पुलिस ने क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी बिलाल अहमद उसकी माँ सगुप्ता, परबीन व बहन जमा अंसारी तथा हिलाल अहमद, गुरुफाम अहमद व हसन अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सौंपी गयी है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments