Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रदेश में गलत कार्य करनें वालों पर हो रही कार्यवाही: नंदी

प्रदेश में गलत कार्य करनें वालों पर हो रही कार्यवाही: नंदी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आठ जनवरी को कानपुर में आयोजित होनें वाले कार्यक्रम में शामिल होनें का न्योता देंने आये सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी नें सपा, बसपा व कांग्रेस पर करारे प्रहार किए|
शहर के ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नें कहा कि बसपा व कांग्रेस पर करारे हमले किये। उन्होंने कहा कि यह तीनों पार्टियां हमेशा यही कहती हैं कि वैश्य समाज तो भाजपा को वोट देती है। तो क्यों न वैश्य समाज छाती ठोककर भाजपा को ही वोट दे। विधानसभा चुनाव में बुआ व बबुआ कहीं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि  इत्र व्यवसायी सपा के फाइनेंसर थे। इन्होंने गलत ढंग से पैसा एकत्र किया था। प्रदेश में जो भी गलत तरीके से कार्य करेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।  जीवन में कैश बने न बने, लेकिन क्रेडिट जरूर बनाएं, क्योंकि क्रेडिट की कोई सीमा नही होती| कानपुर में आयोजित होने वाला आगाज कार्यक्रम व्यापारियों का कार्यक्रम है। इसमें फर्रुखाबाद से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें, इसलिए वह व्यापारियों को न्यौता दिया| मंत्री व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल से काफी प्रभावित दिखे| कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग ने किया। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, मनोज रस्तोगी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments