Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomePoliticsसपा लोधियों की हितैषी, भाजपा देती दगा

सपा लोधियों की हितैषी, भाजपा देती दगा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को सपा के लोधी सम्मेलन का आयोजन किया गया|  जिसमे सपा नें मंच से सत्ताधारी भाजपा पर जमकर तीर चलाये| भाजपा पर लोधी समाज को धोखा देंने का आरोप लगाया और कहा की बीजेपी नें लोधियों का वोट लेकर उसे छला है।शहर के ठंडी सड़क नवभारत सभा भवन में आयोजित सम्मेलन में आयोजित लोधी राजपूत सम्मेलन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा ने समाज के साथ हमेशा छलावा किया| भाजपा केबल वोट लेनें के लिए लोधियों का प्रयोग करती है| जिसके बाद लोधियों को धोखा मिलता है| लोधी समाज का एक भी नेता मंत्री नही है|
एमएलसी शशांक यादव ने लोधियों में जोश भरते हुए कहा कि आगामी चुनाव में लोधी समाज भाजपा को अपनी ताकत का अहसास करा देगा| पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पूरा लायन आर्डर बेपटरी है।  लोधियों को सम्मान देने वाली सपा को ही इस बार मतदान करें । डा. जेपी सिंह,जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास यादव व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत आदि ने भी विचार व्यक्त किये| कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश राजपूत ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, इलियास मंसूरी, जहान सिंह व डा. रामकृष्ण राजपूत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments