Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसम्पत्ति के लालच में महिला को पीटा, भाईयों सहित चार फंसे

सम्पत्ति के लालच में महिला को पीटा, भाईयों सहित चार फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सम्पत्ति के लालच में भाई-भतीजों नें अविवाहित महिला को मारपीट कर घायल कर दिया| पुलिस ने तीसरे दिन सूचना मिलने पर पुलिस नें चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गाँव हैबतपुर गढिया निवासी श्याम लाल की पुत्री विनीता नें थानें में शिकायत कर कहा कि उनके पिता की मौत हो चुकी है| चार भाईयों की सम्पति में पिता की सम्पत्ति की पांचवी हिस्सेदार है| जमीन-जायजाद हथियाने के लिए बड़े भाई विजय व अनिल नाजयाज दबाब बनाते रहते है| 24 अगस्त को उनके साथ मारपीट की गयी थी| इस मामले में थानें में शिकायत की थी तो पुलिस नें दोनों भाई और उनके बेटे सुनील व राहुल के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की थी| 31 दिंसबर की रात वह अपने घर में खाना बना रही थी| भाई जीतू व नीरज बाहर खड़े थे|इसी दौरान भाई अनिल व विजय के साथ भतीजे सुनील व राहुल घर में दाखिल हुए और हमला कर दिया| जिससे वह घायल हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments