Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतगादा करनें पर दबंग नें सिर फोड़ा

तगादा करनें पर दबंग नें सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रूपयों का तगादा करनें पर दबंगों नें शनिवार रात युवक को लोहे की सरिया मारकर लहुलुहान कर दिया| पुलिस नें मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
घटना के सम्बन्ध में शहर के मसेनी निवासी नितिन राजपूत नें कोतवाली में तहरीर दी की उन्होंने लवी चौहान को 500 रूपये उधार दिये थे| शाम को उन्होंने रूपये का तगादा किया तो लवी ने उन्हें मसेनी चौराहे पर रूपये देनें के लिए बुलाया| चौराहे पर लवी के साथ लकी चौहान व दो अन्य लोग भी थे, आमना सामान होंने पर गाली-गलौज कर मारपीट करनें लगे| पास की ठेली पर सरिया उठाकर उसके सिर पर मार दिया| पुलिस नें घायल नितिन का मेडिकल परीक्षण करानें के साथ ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments