Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसाइकिल यात्रा निकाल राशिद ने झोंकी ताकत

साइकिल यात्रा निकाल राशिद ने झोंकी ताकत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) विधान सभा चुनाव की भोजपुर सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे पूर्व व्लाक प्रमुख ने साइकिल यात्रा निकाल कर अपनी ताकत का अहसास कराया| इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला गया|
सपा के पूर्व व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में साइकिल लेकर सपाई पंहुचे| सपा  मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख  के नेतृत्व में आज जहानगंज चौराहे से साइकिल रैली का आयोजन किया गया| साइकिल यात्रा का जहानगंज चौराहे से आयोजन किया गया जिसका समापन कमालगंज के बुलबुल कोल्ड में हुआ| समापन के दौरान पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी नें कहा कि कि ये सरकार झूठो की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि देश को बेचने का काम कर रही है| राशिद जमाल सिद्दीक़ी जी ने कहा कि इस सरकार में को विक्रेता बताया और कहा कि अडानी,अंबानी व टाटा के हाथों में देश बेच दिया|  छात्र सभा जिलाध्यक्ष अनिल पाल,  जिला पंचायत सदस्य रिंकू कटियार, सौरभ कटियार, पप्पू प्रधान, कौशलेन्द्र यादव, संजू यादव ,आकाश राजपूत, मनोज दिवाकर आदि ने विचार व्यक्त किये| संचालन पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव ने किया|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments