Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEओमिक्रॉन की आहट से जेलों में मुलाकात पर रोंक

ओमिक्रॉन की आहट से जेलों में मुलाकात पर रोंक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल व सेन्ट्रल जेल पर अब बंदियों की मुलाकात में  ओमिक्रॉन महामारी के चलते रोंक लगा दी गयी है| आग्रिम आदेश तक रोंक जारी रहेगी|
जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद ने बताया की शासन के आदेश पर विगत दिनों 16 अगस्त 2021 को मुलाकात सुचारू रूप से शुरू की गयी थी| लेकिन इस बाद फिर से कोरोना के नये वायरस ओमिक्रॉन की आहट के चलते फिलहाल अगले आदेश तक मुलाकात पर रोंक रहेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments