Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक की टक्कर लगनें से युवक की मौत

बाइक की टक्कर लगनें से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक की टक्कर लगनें से साइकिल सबार युवक की मौत हो गयी| जबकि दुर्घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया| जिसे भीड़ नें पकड़ कर पुलिस के हबाले कर दिया|
थाना कमालगंज के उस्मानगंज निवासी युवक प्रदीप शनिवार शाम साइकिल से घर लौट रहे थे रास्ते में गाँव बीबीपुर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सबार नें टक्कर मार दी| हादसे में प्रदीप की मौत हो गयी| जबकि बाइक सबार उम्मेद आलम घायल हो गया| मौके पर मौजूद लोगों नें डायल 112 को सूचना दी और मौके पर पंहुची पुलिस को उम्मेद सौंप दिया| थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह नें बताया कि मृतक प्रदीप अपने माता पिता की अकेली सन्तान था| रिपोर्ट तहरीर मिलने पर दर्ज की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments